राजनीति / 2023-09-06 20:25:19

शिवाजी नगर में स्वागत से हरि सहनी हुए वशिभूत. नेताओं का आत्मवल बढ़ा. (नासिर हुसैन)

दरभंगा...निषाद समाज,दरभंगा के द्वारा बिहार विधान परिषद के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष, हरि सहनी का शिवाजी नगर में भव्य स्वागत किया गया। मौके पर निषाद वेशभूषा में छोटी छोटी बच्ची द्वारा स्वागत गान से शुरु हुआ कार्यक्रम। फूलों के माला मिथिला पेंटिंग युक्त पाग चादर,मिथिला पेंटिंग एवं चांदी का मछली प्रदान कर स्वागत हुआ। हरि साहनी के साथ में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जाले विधायक जीवेश मिश्रा,नगर विधायक, संजय सरावगी, जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, पूर्व विधायक और भाजपा नेता अमरनाथ गामी को भी पाग चादर से सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर प्रतिपक्ष के नेता ने कहा केवल भाजपा एक ऐसा दल है जो निषाद समाज के हक में बात करती है ,मुकेश सहनी आरक्षण के नाम पर अपना वजूद बढ़ाने में लगे हैं। एक ओर आरक्षण की मांग 4 करोड़ के सोना युक्त गाड़ी थे मांगता है और आज अगर किसी दल से समझौता हो जाए तो फिर टिकट बेचने का काम करेगा जिसे यह निषाद समाज जानती है।मछुआरों के सारे मुद्दों पर अमल करवाने का कार्य होगा।घोषणा और काम में अंतर है। मुकेश सहनी घोषणा में भरोसा रखते हैं और हम काम पर भरोसा करते हैं। बिहार की सरकार निर्दयी है। एक पलटू राम है तो एक पुत्र प्रेम के कारण किसी भी समझौता करने को तैयार। जनता को यह समझना होगा और उससे बचना भी होगा। आने वाला कुछ दिन निर्णायक है। विपक्ष तरह तरह के प्रलोभन देने का कार्य कर रही है।हम समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को मुख्य धारा में लाने का कार्य करेंगे।जिसका उदाहरण है आज एक गरीब मछुआरे का बेटा का इस पद पर आसानी होना।कभी कभी हैरानी होती है जब कोई मुद्दा नहीं है तो किस विषय पर सरकार को हटाने के लिए गठबंधन बना है। नरेंद्र मोदी भारत को मजबूत औऱ समृद्ध एवं दलित ,शोषित ,किसान, आदिवासी, महिलाओं एवं समाज मे अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को उठाने का कार्य किया।भारत की जनता मोदी के साथ था है और रहेगा। कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक,अमर सहनी, सत्यनारायण सहनी, शत्रुघ्न सहनी, गोविंद सहनी, सिद्धार्थ सहनी, गोपाल सहनी, गणेश सहनी व‌ अन्य मौजूद थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld