शेयर बाज़ार / 2024-10-02 12:51:47

राहत पैकेज के बाद चीन के बाजारों मे उछाल, 2 हफ्ते में 2.3 लाख करोड़ डॉलर बढ़ा मार्केट कैप

चीन के शेयर बाजार में हाल के दो हफ्तों में तेज उछाल देखने को मिला है. चीन की सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए राहत पैकेज का एलान किया जिसकी मदद से चीन के स्टॉक मार्केट का बाजार मूल्य एक बार फिर 10 लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया. ये स्तर अगस्त 2023 के बाद पहली बार देखने को मिला है. यूएस के बाद चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इक्विटी मार्केट है. बीते 2 हफ्तों में इस तेजी की मदद से चीन के बाजार मूल्य में 2.3 लाख करोड़ डॉलर की बढ़त देखने को मिली है. ये इस दौरान पूरी दुनिया में स्टॉक मार्केट के बाजार मूल्य में बढ़त का एक तिहाई से ज्यादा है. इस अवधि में दुनिया के शेयर बाजारों में लिस्ट कंपनियों का कुल बाजार मूल्य 6.2 लाख करोड़ डॉलर बढ़ कर 125.3 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है.

चीन की सरकार के द्वारा अर्थव्यवस्था में रिकवरी के लिए राहत पैकेज के एलान के साथ शंघाई का स्टॉक मार्केट अपने सितंबर के निचले स्तर से 30 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है. बेंचमार्क सीएसआई 300 इंडेक्स में सोमवार के कारोबार तक लगातार 9वें दिन की बढ़त देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग के एक आंकड़े के अनुसार दुनिया भर के शेयर बाजारों का कुल बाजार मूल्य 125.3 लाख करोड़ डॉलर पर है जिसका आधा अकेले अमेरिका के बाजार का है. चीन की दुनिया भर के बाजार मूल्य में 8.2 फीसदी की हिस्सेदारी है. एक हफ्ते ये आंकड़ा 7 फीसदी से नीचे था.

इन सबके बीच एक्सपर्ट मानते हैं कि चीन के बाजार में आई इस तेजी का घरेलू बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. गोल्डमैन सैक्स के सुनील कौल के मुताबिक उन्हें नहीं लगता अब चीन में कोई बड़ा बुल मार्केट बनने जा रहा है. उन्होने माना कि भारत में फ्लो की रफ्तार कुछ कम हो सकती है लेकिन इसकी वजह चीन नहीं होगा.

जापान का बाजार फिलहाल 6.7 लाख करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं हॉन्गकॉन्ग के बाजारों का मूल्य 5.8 लाख करोड़ डॉलर है और वो चौथे नंबर पर है. भारत के बाजार का मार्केट कैप 5.6 लाख करोड़ डॉलर है. 14 सितंबर के बाद से घरेलू बाजारों का बाजार मूल्य 3 फीसदी कम हुआ है. वहीं चीन का बाजार मूल्य 29 फीसदी और अमेरिका के बाजारों का मार्केट कैप 3 फीसदी बढ़ा है.


Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld