बिजनेस / 2024-10-02 23:09:26

ताइवान की कंपनी करेगी 424 करोड़ का निवेश, शेयर पर रखें नजर

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) एचसीएल समूह (HCL Group) के साथ स्थापित सेमीकंडक्टर जॉइंट वेंचर में 424 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. एक आधिकारिक नोट और सूत्रों के अनुसार, iPhone कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर ने सेमीकंडक्टर जॉइंट वेंचर (Semiconductor JV) में लगभग 312 करोड़ रुपए में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने जॉइंट वेंचर युनिट में निवेश पर एक नोट में कहा कि अगर संभावित निवेश 13,310,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 112 करोड़ रुपए) को शामिल किया जाता है, तो कुल होल्डिंग 50,510,000 अमेरिकी डॉलर, यानी लगभग 424 करोड़ रुपए से ज्यादा नहीं होगी. कुल शेयरहोल्डिंग रेश्यो को वास्तविक कैपिटल वृद्धि के आधार पर समायोजित किया जाएगा. मालूम हो कि इस जॉइंट वेंचर का नाम अभी तय नहीं किया गया है.

पहले किया था 246 करोड़ रुपए का निवेश
सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश भारत में स्थापित होने वाले Foxconn-HCL OSAT (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) प्लांट के लिए है. फॉक्सकॉन ने पहले अपनी सहायक कंपनी बिग इनोवेशन होल्डिंग्स (Big Innovation Holdings) के माध्यम से जॉइंट वेंचर में लगभग 246 करोड़ रुपए का निवेश किया था और Foxconn Hon Hai Technology India Mega Development प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से निवेश राशि को 312 करोड़ रुपए तक बढ़ा दिया था.

अगस्त 2024 तक भारत में किया 1.4 अरब डॉलर का निवेश
कंपनी ने अगस्त 2024 तक भारत में 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है और इसका कारोबार 10 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ गया है. मौजूदा समय में, कंपनी भारत में 48,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार देती है. फॉक्सकॉन पहले से ही भारत में iPhone के निर्माण में लगी हुई है और कर्नाटक में एक और मेगा यूनिट स्थापित करके धीरे-धीरे देश में निवेश बढ़ा रही है. इसकी भारत में एक इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की भी योजना है.

कंपनी ने बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुरा और देवनहल्ली तालुक में स्थित ITIR इंडस्ट्रियल एरिया में 300 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. 22,000 करोड़ रुपए के निवेश वाले इस प्रोजेक्ट से 50,000 से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार पैदा होने की उम्मीद है.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld