नेपाल के एक मात्र अरबपति बिनोद चौधरी की कंपनी सीजी कॉर्प भारत में आईपीओ मार्केट मे जारी तेजी का फायदा उठाने की रणनीति पर काम कर रही है और अपनी भारतीय यूनिट के लिए फंड जुटाने के लिए लिस्टिंग पर विचार कर रही है. योजना के अनुसार कंपनी साल 2025 की शुरुआत में लिस्टिंग से पहले फंड जुटाने और साल 2026 की पहली तिमाही में बाजार में लिस्ट होने पर विचार कर रही है. कंपनी अलग अलग सेक्टर से जुड़ी है और फेमस नूडल ब्रांड Wai Wai बनाती है.
ब्लूमबर्ग के साथ बातचीत में पेरेंट ग्रुप सीजी कॉर्प के चेयरमैन बिनोद चौधरी ने कहा कि काठमांडू स्थित ग्रुप आईपीओ से पहले जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कामकाज के विस्तार में करेगा और उम्मीद है कि 2026 में कंपनी की भारतीय इकाई बाजार में लिस्ट होगी. हालांकि उन्होने फंड जुटाने की योजना के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी. Wai Wai की भारत के इंस्टेंट नूडल्स मार्केट में 28 फीसदी की हिस्सेदारी है और कंपनी की सालाना आय 8 अरब रुपये यानि करीब 9.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा है. कंपनी का मुकाबला नेस्ले की मैगी और आईटीसी के येप्पी ब्रांड के साथ है. उन्होने साथ कहा कि ग्रुप मध्य और पूर्वी यूरोप में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना बना रहा है और क्षेत्र में इसके लिए फूड और बेवरेजेस फर्म की तलाश कर रहा है. कंपनी इसके साथ ही श्रीलंका में भी अपना विस्तार करने पर काम कर रही है.
ब्लूमबर्ग ने इससे पहले एक रिपोर्ट में जानकारी दी थी कि सीजी फूड्स इंडिया लिस्टिंग से पहले सालाना आय में 15 फीसदी की बढ़त का लक्ष्य हासिल करने के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर और छोटी कंपनियों के अधिग्रहण पर फोकस कर रही है. चौधरी ने नूडल्स की बिक्री की मदद से अपने कारोबार को बढ़ाया है और अब ग्रुप हॉस्पिटेलिटी से लेकर इंफ्रा सेक्टर तक में पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग से बात करते हुए चेयरमैन ने कहा कि वो इंडियन होटल्स कंपनी की फर्म के साथ साझेदारी को लेकर काफी सकारात्मक हैं.