कंपनी दूसरे साल बोनस शेयर देने जा रही है. ये कंपनी JTL Industries Ltd है. कंपनी इलेक्ट्रिक रेजिस्टेंज से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा कंपनी स्टील पाइप बनाने के कारोबार में भी है. मंगलवार को कंपनी का शेयर 2 फीसदी बढ़कर 239 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. कंपनी की मार्केट कैप 4700 करोड़ रुपये है.
बोनस और शेयर विभाजन दोनों पर होगा फैसला- कंपनी ने साल 2021 में कंपनी कंपनी ने शेयर विभाजन का एलान किया था. उस समय 10 रुपये की फेसवैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये की फेसवैल्यू पर ला दिया था.
वहीं, साल 2023 में भी कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर दिया था. 3 अक्टूबर 2024 को कंपनी फिर से बोनस शेयर और शेयर विभाजन की तैयारी में है. इस पर बोर्ड बैठक में फैसला होगा.
प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 54.24 फीसदी है. एफआईआई यानि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी जमकर शेयर खरीदे है. उनकी हिस्सेदारी मार्च के मुकाबले जून तिमाही में बढ़ी है. ये हिस्सेदारी 4.48 फीसदी से बढ़कर 5.8 फीसदी हो गई है.