बिजनेस / 2024-10-02 23:00:59

GST collection september 2024: सितंबर में कलेक्शन 6.5% बढ़ा, टूटे कई रिकॉर्ड

वित्त मंत्रालय ने जीएसटी कलेक्शन से जुड़े जरूरी आंकड़े जारी कर दिए है. सितंबर 2024 में कुल GST कलेक्शन 6.5% बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है. आपको बता दें कि अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा. हालांकि, ये आंकड़ा जुलाई महीने की तुलना में कम था. जुलाई के महीने में सरकार के खजाने में जीएसटी के रूप में 1.82 लाख करोड़ रुपये आए थे. सालाना आधार पर ये 1.59 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था. साल 2017 में GST लागू हुआ था. सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में GST लागू किया गया. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 टैक्स और 13 उपकरों को हटा दिया गया था.

सालाना आधार पर GST कलेक्शन 1.62 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है. सेंट्रल GST कलेक्शन 29,800 करोड़ से बढ़कर 31,400 करोड़ रुपये रहा है. 

स्टेट GST कलेक्शन 37,700 करोड़ से बढ़कर 39,300 करोड़ रुपये रही है. इंटीग्रेटेड GST कलेक्शन 83,600 करोड़ से बढ़कर 90,600 करोड़र रुपये रहा है. GST सेस कलेक्शन 11,600 करोड़ से बढ़कर 11,900 करोड़ रुपये रहा है.

इकोनॉमी की हेल्थ दिखाता है GST कलेक्शन GST कलेक्शन इकोनॉमी की ओवरऑल हेल्थ का एक संकेतक है.

GST एक इनडायरेक्ट टैक्स है. इसे वैराइटी ऑफ प्रीवियस इनडायरेक्ट टैक्स (VAT), सर्विस टैक्स, परचेज टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और कई इनडायरेक्ट टैक्स को रिप्लेस करने के लिए 2017 में लागू किया गया था. GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं.

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld