मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इक्विटी इंडेक्स डेरिवेटिव मार्केट में बदलाव किए हैं, जिसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 14 नवंबर से सेंसेक्स 50 पर तथा 18 नवंबर से Bankex पर वीकली इंडेक्स डेरिवेटिव बंद कर दिए हैं. BSE ने जानकारी दी है कि 14 नवंबर से SENSEX पर वीकली एक्सपायरी नहीं होगी और 18 नवंबर से Bankex पर वीकली एक्सपायरी नहीं होगी. नए नियमों के तहत प्रत्येक एक्सचेंज को वीकली एक्सपायरी के साथ केवल एक बेंचमार्क इंडेक्स के लिए डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करने की अनुमति होगी, जबकि बीएसई सेंसेक्स को अपने प्राइमरी ट्रेडेबल इंडेक्स के रूप में बनाए रखेगा.
इससे पहले सेबी बोर्ड ने मंगलवार को एक्सचेंजों से कहा कि वे 20 नवंबर से निवेशकों के लिए उपलब्ध वीकली ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट की संख्या घटाकर केवल एक कर दें. अभी तक बीएसई दो वीकली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट सेंसेक्स और बैंकेक्स चला रहा है. बैंकेक्स के स्थान पर सेंसेक्स को इसलिए चुना गया क्योंकि बैंकेक्स में वॉल्यूम अधिक है.
इंडेक्स ऑप्शंस का कारोबार 2,603 लाख करोड़
अगस्त में बीएसई के इंडेक्स ऑप्शंस का अनुमानित कारोबार 2,603 लाख करोड़ रुपये रहा. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में सेंसेक्स ने 85 फीसदी वॉल्यूम में योगदान दिया. अगले कुछ दिनों में, NSE द्वारा यह भी घोषणा किए जाने की उम्मीद है कि वह वीकली डेरिवेटिव मार्केट के लिए निफ्टी या निफ्टी बैंक को बनाए रखेगा या नहीं.