कल की गिरावट के बाजार में निवेशकों के एक दिन में ₹10 लाख करोड़ डूब चुके हैं. मिडिल ईस्ट में तनाव की खबरों के बीच कच्चे तेल का दाम 5% उछलकर 78 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच चुका है. बाजार को अब ईरान पर संभावित हमले को लेकर चिंता नजर आ रही है. अमेरिकी बाजार में कल लगभग सपाट स्तर पर कामकाज हुआ, लेकिन यह लाल निशान में ही बंद हुआ. आज अमेरिका में सितंबर महीने के रोजगार आंकड़े भी जारी होने वाले हैं.
गुरुवार को निफ्टी 40-DEMA 25,222 के करीब बंद हुआ है. दूसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट के बाद कई स्टॉक्स में एक्शन संभव है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट से ताजा अपडेट पर भी बाजार की नजर होगी. इसके बाद चीन के बाजारों में तेजी की वजह से भी भारत जैसे आउटपरफॉर्म करने वाले बाजारों से रुचि घट रही है. कई एक्सपर्ट्स इस बात को स्वीकार कर रहे हैं चीन अब भारत के मुकाबले ज्यादा आकर्षक बन रहा है.