Upcoming IPO: रिटेल लोन प्रोवाइडर नॉर्दन आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital) का IPO सोमवार (16 सितंबर 2024) यानि कि आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इच्छुक निवेशक इसके लिए गुरुवार (19 सितंबर 2024) तक बोली लगा सकते हैं. इस मेनबोर्ड IPO के जरिए कंपनी 777 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा रखती है. इस इश्यू में 500 करोड़ रुपए की वैल्यू के नए शेयर और 277 करोड़ रुपए का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है.
इस बीच कंपनी ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों के जरिए 229 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. कंपनी ने 15 फंड्स को 263 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 87.02 लाख शेयर अलॉट किए हैं. इनमें एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई, सोसाइटी जनरल और क्वांट म्यूचुअल फंड शामिल हैं.
कितना सब्सक्राइब हुआ IPO
बीएसई के अनुसार, सोमवार को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन सुबह 11:05 बजे तक नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ को कुल मिलाकर 0.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इस दौरान रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व्ड हिस्से को 0.67 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की केटेगरी को 0.49 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस समय तक इश्यू के क्यूआईबी सेगमेंट को एक भी सब्सक्राइबर नहीं मिला था.
कितना है ग्रे मार्केट प्राइस
एनालिस्ट्स के अनुसार, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के शेयर्स सोमवार को ग्रे मार्केट में 158 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. जीएमपी से पता चलता है कि निवेशक ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. मौजूदा जीएमपी ट्रेंड को देखते हुए, कंपनी के शेयर भारतीय शेयर बाजारों में 60.08 फीसदी के प्रीमियम पर लगभग 421 रुपए पर लिस्ट हो सकते हैं.
IPO के बारे में जानकारी?
इश्यू का प्राइस बैंड 249 से 263 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. इस इश्यू के तहत 1.9 करोड़ नए शेयर और 1.05 करोड़ शेयर ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए जारी किए जाएंगे. निवेशक 57 शेयरों के एक लॉट के लिए और उसके बाद 57 के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं.
इश्यू का अपर प्राइस बैंड 263 रुपए है, इसलिए रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,991 रुपए है. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का ऑफिसियल रजिस्ट्रार है.
कंपनी के आरएचपी के अनुसार, वह इस इश्यू से प्राप्त इनकम का इस्तेमाल "आगे उधार देने के लिए भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने" के लिए करना चाहती है.
लिस्टिंग एवं अलॉटमेंट
कंपनी की ओर से शुक्रवार (20 सितंबर 2024) को शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है. इस दौरान सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट्स में सोमवार (23 सितंबर 2024) को शेयर जमा होने की संभावना है, जबकि जिन एप्लीकेंट्स को अलॉटमेंट नहीं प्राप्त होगा, उन्हें उसी दिन रिफंड मिल सकता है. कंपनी के शेयरों को मंगलवार (24 सितंबर 2024) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
क्या करती है कंपनी?
आरएचपी के अनुसार, नॉर्दन आर्क कैपिटल एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल फर्म (NBFC) है, जो भारत में परिवारों और व्यवसायों को रिटेल लोन उपलब्ध कराती है. कंपनी ने बताया, "हमारे तीन प्राइमरी चैनल: (i) लेंडिंग (ii) प्लेसमेंट, और (iii) फंड मैनेजमेंट हमारे फोकस्ड सेक्टर्स में भारत के वंचित वर्ग को लोन तक पहुंच प्रदान करते हैं."
कंपनी का फाइनेंस
कंपनी ने वित्त वर्ष 22 में 181.94 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 23 में बढ़कर 242.21 करोड़ रुपए और वित्त वर्ष 24 में 317.69 करोड़ रुपए हो गया.
क्या IPO के लिए अप्लाई करना चाहिए
मिंट के अनुसार, एक्सपर्ट्स इस इश्यू को लेकर काफी हद तक पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. इसका मुख्य कारण वैल्यूएशन कंफर्ट है. स्टॉक्सबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मसदेकर ने इश्यू को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. मास्डेकर ने कहा, "हम डिफ्रेंटिएटेड क्रेडिट अंडरराइटिंग प्रोसेस के आधार पर इस इश्यू को 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दे रहे हैं, जो उनकी एसेट क्वालिटी को मजबूत बनाए रखता है और रिस्क-एडजस्टेड रिटर्न को बिजनेस साइकिल में निरंतर बनाए रखता है."
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा कि नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ एक दिलचस्प निवेश अवसर पेश कर रहा है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो शार्ट-टर्म गेन्स चाहते हैं.