पटना..लगातार बढ़ते तापमान को शुक्रवार रात लगभग 9.40 पर हुई गरज के साथ पड़े फुहार ने, आम और खास लोगों के लिए राहत ले कर आया। यानि बैसाख की तपती दुपहरिया को पल भर ही सही, मेघगर्जन के साथ यह संकेत लोगों को नहीं निराश किया और रात का मौसम सुहाना हो गया। ईद के मौके पर टलर मासटर अजीम ने इस फुहार को रव की नेमत कहते हुए खुशहाल हो कर कहा कि ईद के मौके पर हुजूर की सीधी मेहरबानी है पानी पड़ना। एक माह तक तपिश झेलने वाले बन्दों पर गरीब नवाज ने फुहारों से प्यार बरसाया। यह बहुत खुशी की बात है। कारोबारी धूरी सिंह ने फोन पर बताया कि उनके ढ़नढ़ना चक आम बगान को हवा के तेज झोकों से परेशानी तो हुई लेकिन आम को इस वर्षा से लाभ अधिक है। बहरहाल खबर लिखने तक यानि 10.35 (पी.एम.)में पानी पड़ना बंद हो गया था।