गांधी जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजार आज बंद हैं. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज कोई कामकाज नहीं हो रहा है. आज इक्विटी, डेरेवेटिव और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद हैं. इसके अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज कोई कामकाज नहीं हो रहा है. 3 अक्टूबर (गुरुवार) को बाजार में सामान्य रूप से कामकाज होगा. इसके पहले मंगलवार को बाजार में दायरे में कामकाज देखने को मिला. दोनों प्रमुख इंडेक्स - निफ्टी और सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.
सुरक्षित निवेश वाले एसेट्स का रुखइस बीच आज एशिया के बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. इजरायल पर ईरान के हमले के बाद कल अमेरिकी बाजार में भी दबाव देखने को मिला. कच्चे तेल के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच आज एशिया के बाजारों में भी दबाव देखने को मिल रहा है. जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच निवेशक सुरक्षित एसेट्स का रुख कर रहे हैं. अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट है. वहीं, सोना रिकॉर्ड ऊपरी स्तरों पर पहुंच चुका है.डॉलर भी यूरो के मुकाबले करीब 3 हफ्तों के ऊपरी स्तरों पर है. मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों से भी डॉलर को सपोर्ट मिला है. अमेरिकी बाजार में जॉब मार्केट से आंकड़े बेहतर आ रहे हैं. नवंबर में अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में एक और कटौती के संकेत हैं.
एशिया के बाजारों में दबाव
जापान का प्रमुख इंडेक्स निक्केई करीब पौने दो फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज करते नजर आया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स में भी आधा फीसदी से ज्यादा का दबाव है. अमेरिकी फ्यूचर्स में भी दबाव है.
ईरान ने कहा है कि इजरायल पर मिसाइल हमले का पूरा कर हो चुका है. हालांकि, इजरायल और अमेरिका ने ईरान पर जवाबी कार्रवाई करने का एलान किया है. इस बीच कच्चे तेल के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल आज करीब 1% की बढ़त के साथ 74 डॉलर प्रति बैरल के पार है. इसके पहले मंगलवार को 5% तक की तेजी दिखी, लेकिन ऊपरी स्तरों से भाव में कुछ गिरावट भी दिखी.
सोने की बात करें तो कल इसमें भी 1% की तेजी दिखी थी. आज यह हल्की गिरावट के साथ 2658 डॉलर प्रति औंस के करीब है. 10-साल का अमेरिकी बेंचमार्क ट्रेजरी यील्डी 1.5 बेसिस प्वॉइंट गिरकर 3.7278% पर आ गया है.