भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने बायबैक ट्रांजेक्शन में अपस्टॉक्स में अपनी 5% हिस्सेदारी कंपनी को बेच दी है. इससे टाटा को अपने इन्वेस्टमेंट पर 10 गुना ज्यादा रिटर्न मिला है. रतन टाटा ने 2016 में अपस्टॉक्स में हिस्सेदारी खरीदी थी.
हालांकि, टाटा ने अपने ओरिजनल इन्वेस्टमेंट का 95% हिस्सा बरकरार रखा है. लेकिन अपस्टॉक्स के 3.5 बिलियन डॉलर के लास्ट राउंड वैल्युएशन के बेसिस पर, उन्हें अपनी मनी पर 23,000% रिटर्न मिल सकता है.
86 साल के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने 2016 में अपस्टॉक्स में 1.33% हिस्सेदारी खरीदी थी.
अपस्टॉक्स की को-फाउंडर कविता सुब्रमण्यन ने कहा, ’’हम बेहद खुश हैं कि भारत में एक सम्मानित और बेहतरीन व्यक्ति रतन टाटा हमारे बिजनेस में साथ हैं. हमारा मिशन सभी इन्वेस्टर्स को मजबूत रिटर्न देना है.
कविता सुब्रमण्यन ने आगे कहा कि यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आज हम रतन टाटा के इन्वेस्ट का कुछ हिस्सा वापस करने में कैपेबल हैं.