बायोटेक कंपनी बायोकॉन (Biocon) ने 28 सितंबर को कहा कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (US FDA) ने बेंगलुरु स्थित उसके एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (API) प्लांट का निगरानी निरीक्षण (Surveillance Inspection) पूरा कर लिया है. 23 सितंबर से 27 सितंबर, 2024 के बीच हुए निरीक्षण के बाद यूएस एफडीए द्वारा चार आपत्तियां जारी की गई है.
बायोकॉन ने आपत्तियों की बारीकियों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि वह निर्धारित समय के भीतर आपत्तियों को एड्रेस करेगी. कंपनी ने कहा कि कंपनी को कारोबार पर किसी भी तरह के प्रभाव की उम्मीद नहीं है. यह निरीक्षण दवा मैन्युफैक्चरिंग में रेगुलेटरी स्टैंडर्ड के नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए यूएस FDA द्वारा की जाने वाली नियमित जांच का हिस्सा था.
कुछ दिन पहले किया था ये एलान
गुरुवार, 26 सितंबर को बायोकॉन ने घोषणा की कि उसने एस्ट्रा इंडस्ट्रियल ग्रुप की सब्सिडियरी Tabuk Pharmaceuticalमैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ लाइसेंसिंग और सप्लाई एग्रीमेंट किया है. एग्रीमेंट के तहत, कंपनी मिडिल ईस्ट में अपने glucagon-like peptide-1 (GLP-1) प्रोडक्ट को कमर्शियलाइज्ड करेगी.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.78 फीसदी गिरावट के साथ 369.95 रुपये पर बंद हुआ, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 38.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 395.80 रुपये है.