पटना....बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के एक विवादास्पद बयान को लेकर कहा कि ये लोग सनातन को अपमानित कर अपनी निरपेक्षता और तुष्टिकरण की राजनीति को पुष्ट करते हैं। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने राजद नेता सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सिंह को राष्ट्रीय जनता दल ने बेइज्जत कर बाहर निकाला था बावजूद उस पार्टी के गुणगान करने में वह लगे हैं। भ्रष्टाचारियों से गलबहियां कर रहे। उन्होंने कहा कि इनसे अच्छा तो इनका पुत्र है जो अपने स्वाभिमान के खातिर पद और सरकार को लात मार दिया। उन्होंने कहा कि स्वाभिमानी व्यक्ति लज्जित होता है, लेकिन जब स्वाभिमान ही नहीं उसका क्या। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर आउटसोर्सिंग से हो रही नियुक्ति को लेकर भारी गड़बड़ी होने का दावा किया। उन्होंने समाचार पत्र में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री जब खुद इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कर रहे तो बात साफ है।इसके बाद भी सीएम चुप हैं।उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिंग से नियुक्ति में बड़ा घोटाला हो रहा है।उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस तरह से आउटसोर्सिंग से नियुक्ति प्रक्रिया फिर से शुरू की जा रही है हम मानते हैं कि वह पूरी तरह से गलत है।क्योंकि पहले ही उस कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया था, बावजूद इसके फिर से सरकार इस कंपनी को आउटसोर्सिंग का जिम्मा देकर के कहीं ना कहीं नियुक्ति घोटाला करवाना चाह रही है, जो की ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जो समिति बनाई गई है, उसमे भी नियमों की अनदेखी की गई है। मंत्री अशोक चौधरी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ये लोग सीएम के तोता हैं जो रटाया गया है, वह बोलते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी या भ्रष्टाचारी के संगत में रहने वाले सही नहीं बोलते।उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है। समय आने पर जनता सबक सिखाएगी। सत्ता आने और जाने की प्रक्रिया है।