कटिहार...स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आरपीएफ-पोस्ट, कटिहार ईस्ट और केआईआर कॉम्प्लेक्स के सीपीडीएस प्रभारी सैयद अहसान अली के देखरेख में सीपीडीएस स्टाफ की टीम ने एक बार फिर से कटिहार स्टेशन पर दो टीओपीबी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।आरपीएफ द्वारा प्लेटफार्म नंबर 3 से यात्री की चोरी की मोबाइल के साथ प्रमोद कुमार राम और राजा ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने रेल में मोबाइल चोर के काम करने के तरीका के संबंध में बताया कि चोर पहले यात्री(लक्ष्य) को नकली एक्सीडेंटल किक से जांचता है। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह व्यक्ति सो रहा है या नहीं। वहीं यदि लक्ष्य गहरी नींद में पाया जाता है, तो वह उसके पास बैठ जाता है या लेट जाता है और ध्यान से लक्ष्य की जेब से मोबाइल फोन निकाल लेता है और चंपत हो जाता है। आरपीएफ द्वारा इसकी एक नई एल्बम भी तैयार की गई है। जिसे जल्द ही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सभी थानों,पोस्टों और मुख्य जगहों पर सार्वजनिक किया जाएगा। जिससे यात्री अपने बीच छुपे असामाजिक तत्वों से यात्रा के दौरान अलर्ट हो सके।वहीं पकड़े गए दोनों युवकों को आरपीएएफ द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बाद में पकड़े गए लोगो के विरूद्ध रेल थाना में कांड संख्या 279/23 धारा 414 /34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसे प्रभारी रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रेल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मौके पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीपीडीएस टीम के प्रभारी सैयद अहसान अली के साथ जीआरपी एसएचओ मो इमरान आलम एवं अन्य बल के कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे।