कटिहार....बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कोढा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लूट भाजपा के डीएनए में मौजूद है और उनकी रिवर्स रॉबिन हुड हरकतें अमीरों को और अमीर व गरीबों को और गरीब बना रही है। क्या यह बहुत आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने एलपीजी सिलेंडर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की अत्यधिक कीमत में वृद्धि के कारण अपने लोगों और उनकी पीडा को कभी परवाह नहीं किया। उन्हें अचानक उनके दर्द का एहसास हुआ और 200 रुपये मूल्य कम कर दिए। एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2014 से लगातार बढ़ रही और पिछले 7 वर्षों में दोगुनी हो गई। 2020 से भाजपा सरकार ने सब्सिडी देना भी बंद कर दिया। पिछले दो दशकों में एलपीजी सिलेंडर की मूल्य वृद्धि के रुझान पर बारीकी से नजर डालने से हर मतदाता की आंखें खुल जाएगी और कोई भी स्पष्ट रूप से समझ सकता है। कीमतें केवल भाजपा शासन के दौरान ही बेरहमी से बढ़ाई गई है। पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम लगातार बढ़कर 31.37 करोड़ देशवासियों को लूटा है। उन्होंने जनता की जेब पर आठ लाख तैंतीस हजार करोड़ से ज्यादा की लूट की। सिर्फ हमारे उज्ज्वला बहनों से ही 2017 से अब तक मोदी जी ने अडसठ हजार सात सौ करोड़ लूट लिया। एलपीजी सिलेंडर की कीमत 200 के कटौती मतदाताओं को लुभाने और पांच चुनावी राज्यों और उसके बाद के लोकसभा चुनाव में बढ़त हासिल करने के लिए एक और राजनीतिक स्टंट है। भाजपा सरकार में खाद्यान्न सामानों रोजमर्रा के जरूरत के सामानों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि हुई है। जिससे जनता त्राहिमाम है और आने वाले चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी।इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत यादव, बिहार कांग्रेस प्रतिनिधि प्रेम राय, कांग्रेस नेता संजर अली आजाद, पीयूष मिश्रा, विभा देवी, जयप्रकाश यादव, सौरभ कुमार, कुणाल मौर्य, जुल्मी यादव, उस्मान मंसूरी, मोहम्मद राजा सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।