कोडरमा(झारखंड)...डुमरी चुनाव में फतह झारखण्ड सरकार की दूरदर्शी सोच विश्वास परक नीतियों पर जनता के व्यापक समर्थन की जीत है।गौरतलब है की डुमरी उप चुनाव में जे एम एम उम्मीदवार बेवी देवी की जीत पर चारों तरफ जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।इस जीत को लेकर इंडिया महागठबंधन के अलग अलग फ़ोल्डर के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर आने वाले चुनावों में और बेहतरी की उम्मीद जतायी है और विश्वास के साथ सुखद संकेत की बात कही है।जे एम एम के कोडरमा जिला के वरीय नेता व केन्द्रीय समिति सदस्य गोपाल यादव ने कहा की यह जनता की जीत है।वहीं जे एम एम केंद्रीय समिति सदस्य गंगा प्रसाद यादव ने इस जीत पर कहा की लोकतंत्र और संविधान के साथ खिलवाड़ करने वालों को डुमरी की जनता ने करारा जवाब दिया है।कोडरमा जिले के वरीय कॉंग्रेस नेता गणेश प्रसाद स्वर्णकार ने इस जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की इंडिया महागठबंधन की एका का यह बेहतर परिणाम है।यह आगे और मजबूत बनेगा।कोडरमा जिला कॉंग्रेस नगर ओबीसी के अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह ने इस जीत को बड़ी जीत की संज्ञा देते हुए कहा की डुमरी की जनता ने बेवी देवी को अपार समर्थन देकर राज्य सरकार के बेहतर कार्यों का संदेश दिया है।गौरतलब है की इस जीत से झारखण्ड के राजनीतिक दृश्य में एक बड़े व व्यापक बदलाव के रुप में देखा जा रहा है।