कुशेश्वरस्थान(दरभंगा)...मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। लेकिन कुछ लोगों को बिहार में हुए विकास दिखाई नहीं दे रहा है। उक्त बातें कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित खगड़िया धर्मशाला में जदयू के प्रदेश अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित 78 कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कर्पूरी चर्चा के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कही। पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष श्री हजारी ने कहा कि 2010 में जब हम यहां के सांसद बने तो सबसे पहले हर साल बाढ़ की तबाही झेल रहे कुशेश्वरस्थान के लोगों को कोसी एवं कमला बलान के पानी से मुक्ति दिलाने के लिए कमला बलान के पश्चिमी तटबंध को कोठराम से फुहिया तक विस्तार करने का काम किया। परिणाम आज सबके सामने है। कुशेश्वरस्थान का यह इलाका बाढ़ से मुक्त है। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए पूर्व विधायक चाचा स्वर्गीय शशिभूषण हजारी के साथ मिलकर दोनों चाचा भतीजा कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा सड़क का मंजूरी दिलाया।इस सड़क में मात्र एक पुल और लगभग एक किलोमीटर में सड़क निर्माण का काम बांकी है।2024 में यह सड़क बन जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में अगर हमे मौका मिला तो कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के सभी गांव को नव निर्मित कुशेश्वरस्थान फुलतोड़ा मार्ग से जोड़ने तथा लदहो में पुल निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एवं समस्तीपुर की धरती समाजवादियों का गढ़ रहा है। इसी धरती से पल बढ़ कर निकले मेरे पिता जी जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने अपने शासन काल में गरीब, गुरबों, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलितों एवं कमजोर वर्ग को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया। इसके लिए उन्हें सामंतवादियों का कोप भाजन बनना पड़ा। लेकिन वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे।आज उन्हीं के अधूरे पड़े काम को मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं। पंचायत एवं नगर निकाय के चुनाव सहित शिक्षक एवं पुलिस के भर्ती में अतिपिछड़ा,अनुसूचित जाति और महिलाओं को आरक्षण देकर इन वर्गों को समाज में सम्मान दिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी के शासनकाल में भी शराब बंदी कानून बनाया गया था। लेकिन शराब माफिया एवं सामंतवादी तत्वों के विरोध के कारण उसे वापस लेना पड़ा।आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शराब बंदी कानून लागू किया है। एक बार फिर शराब माफिया और सामंतवादी तत्व मिलकर सरकार को कमजोर करने की साजिश रच रहा है। इसलिए हम गरीब, गुरबों, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देने का अपील किया। इससे पहले स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष, राज्य सभा सांसद,विधायक सहित प्रदेश एवं जिला स्तरीय अतिथियों को पाग, चादर एवं पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया। युवा जदयू प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय तथा कुशेश्वरस्थान पूर्वी व पश्चिमी के प्रखंड अध्यक्ष क्रमशः राजेश कुमार राय एवं राज कुमार राय के संयुक्त संचालक में आयोजित कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल, विधायक गुंजेश्वर साह,अमन भूषण हजारी, मीना कामत,राम विलास कामत, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, विधानसभा प्रभारी संगीता ठाकुर , जदयू सलाहकार समिति के प्रदेश सदस्य अवधेश लाल देव, पार्टी के जिला सचिव रामोतार राय,अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भोला नाथ महतो सहित कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम के जनसंपर्क अभियान के सभी सदस्यों ने संबोधित किया। मौके पर भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।