पटना....सदर अस्पताल में पानी की किल्लत से मरीज परेशान हैं। पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। एक भी आरओ मशीन काम नहीं कर रहा है।इमरजेंसी कक्ष के सामने लगा मशीन खराब पड़ा है। स्थिति यह है कि मरीज बाहर से बोतल का पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। अस्पताल के कर्मी घर से बोतल में पानी लेकर आ रहे हैं। मरीज व कर्मियों की समस्या से अब तक अधिकारी अनभिज्ञ हैं। सदर अस्पताल में पैर का इलाज कराने पहुंची मरीज ने बताया की आधे घंटे से पानी खोज रहे हैं परंतु कहीं नहीं मिल रहा। पूछने पर मरीज ने बताया कि सरकारी अस्पताल में अधिकतर गरीब मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। यहां पानी न मिलना बड़ी समस्या है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है। गरीब मरीज के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे बाहर से बोतल का पानी खरीदकर पी सके। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारियों को जिस किसी तरह पानी मिल जा रहा है परंतु मरीज भटक रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डा.राजेश रंजन एवं अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद शब्बीर खान ने बताया कि इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। खराब पड़े आरओ मशीन को बनवाया जाएगा। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पानी की किल्लत नहीं होगी।