सिंहवाड़ा(दरभंगा)....व्यवसायी सौरभ झा की गला काटकर हत्या की जानकारी जैसे ही लोगो को हुई सिंहवाड़ा, लालपुर,रामपुरा, हनुमाननगर आदि गांवों के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। सिंहवाड़ा थाने के पीछे बगीचे में 20 वर्षीय व्यवसायी युवा सौरभ झा की हत्या कर दी गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकारी मिलते ही बुधवार की दोपहर कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगे। सौरभ के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार से हमले के बाद लहुलुहान शव बगीचे के बीच में एक मचान के पास पड़ा हुआ मिला। लाश के बगल में ही उसकी बाइक और उससे 10 फीट की दूरी पर बाइक की चाबी फेंकी हुई मिली है। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है की सिंहवाड़ा के वार्ड सात के निवासी कृष्ण कुमार झा एवं उनका पुत्र सौरभ कुमार सिंहवाड़ा स्थित बाबा बटेश्वर नाथ धाम परिसर में श्रृंगार सामग्री की दुकान चलाते हैं। बताया जाता है 12 सितंबर की देर शाम तक दुकान से सौरभ घर नहीं पहुंचा तो घर के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और उसकी कोई खबर नहीं मिली वहीं अगले दिन भी सुबह तक पता नहीं लगने के बाद लोग चारों ओर उसे ढूंढने में लग गए। इसी बीच सिंहवाड़ा थाने के पीछे नर्सरी में काम करने जा रहे कुछ मजदूरों की नजर बगीचे में पड़ी लहुलुहान लाश पर गयी और फ़िर घटना को लेकर चारों ओर यह खबर फैल जाती है सिंहवाड़ा, लालपुर, रामपुरा, हनुमाननगर गांवों के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए। हैरानी की बात यह है लोगों के पहुंचने के आधा घंटा के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती है। थाने से लगभग दो सौ मीटर की दूरी तक पहुंचने में आधा घंटे का समय लगने पर भी ग्रामीण सवाल उठा रहे थे। बाजार एवं थाने के पास हुई इस घटना से आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया मामले की पड़ताल कर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।नगर पंचायत सिंहवाड़ा के व्यवसायी सौरभ झा की निर्मम हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर जाले के विधायक सह पूर्व मंत्री, जीवेश कुमार पहुंचे तो इधर घटनास्थल पर मामले की जांचकर रहे डीएसपी अमित कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से उन्होंने बात किया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाया एवं पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया। साथ ही मोबाइल फोन से एसएसपी से बात कर अविलंब इस मामले का उद्भेदन करने की बात कही। पुलिस अधिकारियों ने जीवेश कुमार को बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है।हत्या का सुराग मिलने की बात पुलिस अधिकारियों ने विधायक को बताई। विधायक को बताया गया कि अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू कर दी गई है। इधर घटना स्थल पर पुलिस के देर से आने एवं विधायक के घटनास्थल पर अविलम्ब पहुंचने की चर्चा ग्रामीणों के बीच होती रही।घटनास्थल पर मौजूद विधायक ने दुख प्रकट करते बताया कि इस निर्मम हत्या के गुनहगार को अविलंब गिरफ्तार कर समुचित सजा दी जाएगी।