अपराध / 2023-09-14 19:41:09

बागमती नदी में भीषण नाव हादसा, दर्जन भर बच्चों की तलाश जारी,32 छात्र सवार थे. (जयप्रकाश सिंह)

मुजफ्फरपुर...मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। बागमती नदी में छात्रों से भरी नाव डूब गई। इसमें करीब 32 छात्र सवार थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से 20 से अधिक बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। करीब एक दर्जन बच्चों की तलाश जारी है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है।

Latest News

Tranding

2025 © NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld