दरभंगा....सीएम साइंस कालेज, दरभंगा के भाषा प्रखण्ड की ओर से बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के बीच शुक्रवार को क्विज, निबन्ध लेखन, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। विदित हो कि प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विगत दिनों हुई बैठक में प्रत्येक शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए उनके लिखने और बोलने की कला को विकसित करने के लिए प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। आज से इसकी शुरूआत की गयी।आज के आयोजन में हिन्दी दिवस की महत्ता विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये।प्रतियोगिताओं का संचालन भाषा विभाग के प्राध्यापक डा. दिनेश प्रसाद साह, डा. सत्येन्द्र कुमार झा, डा. युगेश्वर साह और डा. आर्यिका पाल ने मिलकर किया।