पटना...इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश-परीक्षाओं में अपने बेहतर रिजल्ट के लिए प्रसिद्ध एलिट इंस्टिट्यूट ने ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन क्लासेस की घोषणा की है।संस्थान के संस्थापक-निदेशक अमरदीप झा गौतम ने बताया कि छात्र-छात्राओं के बेहतर विकास के लिये पटना स्थित एलिट संस्थान से ऑफलाइन क्लासेस का लाइव-प्रसारण इंटरनेट के माध्यम से किया जायेगा। इसमें क्लासरूम-प्रोग्राम के साथ डी.पी.पी, टेस्ट-सीरिज, स्मार्ट प्रैक्टिस-सेशन, स्पेशल डिस्कशन-आवर्स की सुविधा मिलेगी।निदेशक ने बताया कि संबंधित कोर्स के कोई भी छात्र एलिट इंस्टिट्यूट के पटना स्थित बोरिंग रोड कार्यालय से इस योजना की जानकारी ले सकते हैं।
इस कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में काफ़ी खुशी देखी जा रही है और उनके अभिभावकों का कहना है कि स्टूडेंट्स के रिजल्ट को और बेहतर करने के लिए एलिट की यह योजना बहुत उपयोगी प्रमाणित होगी।