दरभंगा.....दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू विभाग में शुक्रवार को लगभग 1 घंटा तक बिजली गुल रहने से मरीजों के बीच अफरा तफरी की स्थिति देखी गई। अंधेरे में ही चिकित्सक व कर्मी मोबाइल की रौशनी में मरीजों का इलाज करते रहे। मरीज और परिजनो ने बताया डीएमसीएच की ऐसी स्थिति आज की ही नहीं है इस तरह की समस्यायों से मरीजों और उनके परिजनों को आए दिन सामना होती रहती है। आईसीयू वार्ड में लगी एसी भी ठीक से काम नहीं कर रही है तो शौचालय की सफाई भी ठीक नहीं रहती है, बल्व की रौशनी की भी व्यवस्था ठीक नहीं रहती है। जिस कारण रात के समय शौचालय जाने में काफी कठिनाइयां होती है। इस संबंध में डीएमसीएच के उपाधीक्षक, डॉ हरेंद्र कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है लेकिन अगर किसी की लापरवाही बरतने की बात सामने आती है तो कानून सम्मत कार्यवाही भी की जाती है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा जेनरेटर आपरेटर की ओर से कार्य ठप कर हड़ताल करना सही नहीं है।हमने उन्हें समझाया है वह अपनी सेवाएं उपलब्ध करे, सहयोग करें, उनके एजेन्सी के एग्रीमेंट के अनुसार कार्य करना है नहीं तो दंड के भागीदार होंगे। मिली जानकारी के अनुसार बकाया राशि का विभाग द्वारा भुगतान नहीं होने से बिजली लाईट बन्द होने पर जो जेनरेटर आपरेटर के द्वारा जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी वह नहीं होने से आईसीयू की घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही और मरीज से लेकर डाक्टर तक परेशान रहें।