मोकामा....इस बार मोकामा टाल को फिलवक्त पानी की किल्लत नहीं क्योंकि समीपवर्ती गंगा नदी से मिलने वाली सभी इंट्री प्वाइंट को समय रहते बंद कर के पानी की निकासी को नियंत्रित किया गया है, नतीजतन डोमना,खनुआ समेत चाराडीह और निकट के क्षेत्रों में सिंचाई को लेकर किसानों की चिंता जाती रही है। इससे रबी की पैदावार अच्छी होने के साथ तेलहन -दलहन को लेकर भी किसान खुश हैं। बताते चलें कि मोकामा टाल क्षेत्र में जल बेहतर होने से खेतों में नमीं रहती है और किसानों को सिंचाई मद में परेशानी नहीं होती। देखना है कि आगे के माहों में टाल क्षेत्र की स्थिति कैसी रहती है।