बिजनेस / 2023-10-21 07:21:07

निर्माण सामग्री की महत्ता को कारोबारी ने रेखांकित किया। (नासिर हुसैन)

दरभंगा......एकमीघाट दुर्गा मंदिर के समीप घर निर्माण प्रतिष्ठान का विधिवत उदघाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर प्रोपराइटर मिंटू कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके यहाँ मकान निर्माण से संबंधित सभी सामग्री थौक व खुदरा में उपलब्ध है, साथ ही साथ मकान-दुकान निर्माण करने हेतु ठेके लिए जाते हैं, जिसे एक्सपर्ट इंजीनियरों के समूहों द्वारा नक्शा के साथ प्लान तैयार किया जाता है। प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर हमारे यहां से छठ पर्व तक कि खरीदारी यदि सीमेंट एवं छड़ कि 121000 तक होती है तो ग्राहकों को एक लकी कूपन उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा,जो कि एक मोटरसाइकिल या एलसीडी टीवी या वाशिंग मशीन या मोबाइल या गैस स्टोव या सायकिल या अन्य कई वस्तुएं हो सकती है‌। वहीं घर निर्माण प्रतिष्ठान के शुभ अवसर पर 100 राजमिस्त्री/मजदूरों को 5 -5 लाख का समूह-इन्सुरेंस किया गया है।वहीं मौके पर आर के कंस्ट्रक्शन के संस्थापक राम कुमार मिश्रा, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक तरुण झा,पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक रविन्द्र मिश्रा, दिलीप मिश्रा, दुर्गानंद मिश्रा, समाजसेवी ललन कुमार झा, उप प्रमुख बहादुरपुर मनोज सिंह ,ललित झा आदि उपस्थित थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld