कुशेश्वरस्थान(दरभंगा)....ई- किसान भवन के सभा भवन में शुक्रवार को प्रमुख हीरा प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में अनुज्ञप्तिधारी खाद बीज विक्रेताओं की बैठक हुई। जिसमें बीएओ धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने रबी सीजन में खाद बीज के उपलब्धता एवं इसके वितरण से संबंधित जानकारी विक्रेताओं से लिया। उन्होंने विक्रेताओं को खाद बीज निर्धारित मूल्य पर किसानों को देने का निर्देश दिया। खाद बीज को कालाबाजारी में बेचते हुए पकड़े जाने पर संबंधित विक्रेता पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। प्रमुख श्री सिंह ने बीएओ से रबी की खेती में किसानों को खाद बीज की कमी नहीं हो। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।जिस पर बीएओ श्री गुप्ता ने रबी की खेती के लिए खाद बीज की कोई कमी नहीं होने देने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रमुख ने किसान सलाहकार से परिचित प्राप्त कर उनके आवंटित पंचायत की जानकारी लेते हुए उन्हें किसानों के हित में काम करने का निर्देश दिया। मौके पर उप प्रमुख संतोष यादव, पंचायत समिति सदस्य सुजीत राय, नंद किशोर शर्मा,बोल बम चौधरी बरना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो0 मुजीब,खाद विक्रेता गुरू चरण पुर्वे किसान सलाहकार व्यास नंदन राय, अशोक कुमार यादव सहित अनेक विक्रेता और किसान सलाहकार उपस्थित थे।