कोडरमा(झारखंड)....डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के पांच बच्चों ने गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया। सीबीएसई एथलीट्स क्लस्टर 3 - 2023 का आयोजन 'विकास विद्यालय' रांची में किया गया था। इस एथलीट्स में झारखंड व बिहार राज्य के सीबीएसई से संबद्ध सोलह विद्यालयों के एथलीट्स खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस एथलीट्स प्रतियोगिता में डीएवी कोडरमा की ममता यादव 8 सी अंडर-19 गर्ल्स की 1500 मीटर की दौड़ में ब्रांज मेडल एवं अंडर- 17 टू 19 गर्ल्स 3000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर परचम लहराते हुए दोनों मेडल्स पर अपना कब्जा जमाया। रीतू कुमारी 10 बी अंडर - 17 गर्ल्स प्रतियोगिता लंबी कूद में अपनी शारीरिक दक्षता दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं प्रीती कुमारी 8 सी अंडर -14 गर्ल्स 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल एवं पृथ्वीराज यादव 8 सी अंडर -14 बॉयज 800 मीटर की दौड़ में ब्रांज मेडल जीतकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में सीबीएसई क्लस्टर- 3 एथलीट्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि डीएवी के बच्चे पढ़ाई - लिखाई के साथ-साथ खेल -कूद तथा अन्य गतिविधियों में सहभागिता दिखाते हुए अपना परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने एथलीट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ-साथ उनका दिशा- निर्देश व मार्गदर्शन करने वाले विद्यालय के दोनों शारीरिक शिक्षकों उज्जवल घोष व अनिल कुमार को इस शानदार सफलता की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए अभिप्रेरित किया।