उपेक्षा / 2023-11-10 14:27:01

सुबह और शाम हर तरफ जाम ही जाम, फुटपाथ तलाशते राहगीर (नासिर हुसैन)

दरभंगा..... दरभंगा शहर की जाम की स्थिति से सभी अवगत हैं कोई एक सड़क का यह मामला नहीं रह गया है। आए दिन लोग सड़क जाम में फंसे हुए देखे जाते हैं। अत्यधिक गाड़ियों का दबाव और सड़क किनारे दुकान लगाने या फिर अस्थाई दुकानों के सामान रखने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती रही है। यातायात व्यवस्था में सुधार की बातें यातायात पुलिस के द्वारा की जाती है लेकिन स्थिति में कोई परिवर्तन स्थाई रूप से नहीं दिखता है। जब भी कोई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होती है तो इसका असर दो-चार दिन ही देखने को मिलता है। स्थिति में परिवर्तन तो होता है लेकिन कुछ दिनों के लिए ही फिर वही स्थिति सड़क की हो जाती है जो पहले होती है और फिर जाम में फंसे रहने को लोग मजबूर होते हैं। इन सड़कों से होकर आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है और घंटों जाम में फंसे रहने को मजबूर होना पड़ता है। ऐसी सड़क की स्थिति का नज़ारा बाजार समिति की है, सड़क पूरी तरह से अतिक्रमित कर लिया गया है। स्थाई दुकान के साथ-साथ अस्थाई रूप से दुकान चलाने वाले भी सड़क को संकीर्ण कर रखा है।

Latest News

Tranding

2025 © NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld