दरभंगा....कक्षाओं से लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के प्रति सीएम साइंस कॉलेज प्रशासन ने सख्ती बढ़ानी शुरू कर दी है। शनिवार को विभिन्न कक्षाओं के उपस्थिति पंजी की समीक्षा के उपरांत लगातार तीन दिनों तक कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले स्नातक के 62 एवं अंतर स्नातक के 75 छात्र-छात्राओं का नामांकन औपबंधिक रूप से रद्द कर इसकी सूचना छात्रों के अभिभावकों को दी है।जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर महाविद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के उपस्थिति पंजी की नियमित समीक्षा की जा रही है और इसमें लगातार तीन दिनों तक कक्षाओं से अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं को चेतावनी देते हुए उनका नामांकन फिलहाल औपबंधिक रूप से रद्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के इस रूख से छात्र -छात्राएं काफी सचेत हो रहे हैं और कक्षाओं में उपस्थिति को लेकर उनमें काफी जागरूकता आई है। औपबंधिक रूप से नामांकन रद्द किए जाने की सूची में से शहर के बाहर विभिन्न संस्थानों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे 5 छात्रों ने अंतिम रूप से अपना नामांकन रद्द करा लिया है जबकि अद्यतन 15 छात्र -छात्राओं ने अपना नामांकन पुनर्बहाल करने के लिए शपथ पत्र समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि जिन छात्र- छात्राओं के रवैया में सुधार नहीं होगा उनका नामांकन अंतिम रूप से रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में छात्रों के अभिभावकों को पत्र निर्गत करने के साथ-साथ दूरभाष से भी सूचित किया जा रहा है और उम्मीद की जानी चाहिए कि इसका परिणाम निकट भविष्य में सकारात्मक देखने को मिलेगा।