एजुकेशन / 2023-11-14 19:30:06

श्री शारदा इंस्टिट्यूशन के बढ़ते कदम,इबारत लिखने में कामयाब, नौनिहाल हों खुशहाल-निदेशक (आलोक आशीष)

लहेरियासराय(दरभंगा).....वर्ष 2011 से लगातार ज्ञान के मशाल को जलाते हुए इस संस्था ने बेहतरीन शैक्षिक माहौल दिया है व विद्यार्थियों की पहली पसंद बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है।यह उद्गार संस्थान के निदेशक ने 12वीं स्थापना दिवस पर कही।संस्थान के निदेशक ललन कुमार झा ने बताया कि संस्थान की स्थापना वे अपने पिताजी के द्वारा स्थापित स्कूल श्री शारदा बाल विद्या मंदिर जो कि 2000 ई. मे स्थापित की गई थी।पूज्य पिताजी के निधन उपरांत संस्था 2006 के बाद उदासीन रही,जबकि उनके विचारधारा व सभी को शिक्षित करने का उद्देश्य अधूरा सा लग रहा था, जिसे पुनः स्थापित करने के लिए हम दोनों भाई ने प्रण किया, और आज 12 साल बीत जाने के उपरांत, सुखद स्थिति पता चला, जो बच्चों के खिले मुखमंडल से प्रमाणित हो रहा है। संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए नयी सक्षमता पैदा करना है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक के साथ ही साथ ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक की मृत्यु किन्ही कारणों से हो चुकी है उन्हें शिक्षा की निःशुल्क व्यवस्था है। बाल दिवस पर बोलते हुए निदेशक ने कहा यह अच्छा संकेत है कि बच्चे आज काफी जागरूक हैं।वे देश के भविष्य हैं और बच्चों का बाल दिवस भी आज है।इस दिवस पर उन्होंने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दिया।मौके पर उपस्थित संस्थान के सचिव सह प्रबंधक एस एस पराशर ने बताया कि शिक्षित करने की रुचि ऐसी जगी की हमारे बच्चे ने शैक्षिक परचम लहराते हुए गुरू -शिष्य परंपरा का लंबा कीर्तिमान स्थापित किया और 12 बर्ष कैसे बीता पता ही नहीं चला।कई सारे छात्र बड़े बड़े मुकाम पर पहुंचे, कइयों ने टॉप करके मन को अति प्रसन्न कर दिया, इस पूरे लंबी अवधि मे बहुत कुछ सीखने को भी मिला, उस समय मन और भी प्रसन्न हो जाता है जब उस छात्रों से मिलते हैं, जिन्होंने अपने मुकाम हासिल कर लिए हैं। योगदान उन शिक्षकों का भी है जिन्होने हर समय बच्चों के हितार्थ ज्ञान दान किया। उपस्थित बच्चों को बाल दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई, और बच्चों को पिछले टेस्ट स्कोरों के आधार पर ईनाम का भी वितरण किया है। मौके पर संस्थान के शिक्षक आशीष कुमार मिश्रा, राजीव सिंह उपस्थित थे और वहीं संस्थान के छात्र-छात्रा प्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, गुड़िया कुमारी, अपर्णा कुमारी, वर्षा कुमारी, अंजली कुमारी, इसरत प्रवीण, वंदना कुमारी, कंचन कुमारी, अंकित राज, रोहित कुमार, आशुतोष कुमार, सिद्धान्त कुमार, प्रियांशु राज, राहुल राज, प्रिंश कुमार मोहम्मद इरसाद आदि सहित दर्जनों सफल बच्चे उपस्थित थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld