दरभंगा......बेनीपुर विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा आज बिहार विकास की नित्य नई गाथा लिख रही है। मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार न्याय के साथ विकास की यात्रा पर तेज गति से निकल पड़ी है। आनेवाले दिनों में देश को एक दिशा प्रदान करेगी। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत अपने ऐच्छिक कोष से निर्मित विकास योजना का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा बहेरी प्रखंड के समदपुरा पंचायत अंतर्गत सोनमा गांव में 3 लाख 92 हजार, आधारपुर गांव में चार लाख एवं हावीडीह मध्य पंचायत के हावीडीह गांव में चार लाख की लागत से नवनिर्मित छतदार चबूतरा का लोकार्पण किया गया। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास की गति जोड़ पकड़ ली है। जिसके तहत शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,कृषि के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हो रही है। सरकार ने प्रथम चरण में लोगों की मूलभूत समस्या गली नाली योजना एवं हर घर जल नल योजना की पूर्ण सफलता के बाद आम लोगों की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने एवं गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लोगों के लिए रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए अभियान शुरू की गई है। जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार को स्वरोजगार के लिए दो लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जातीय जनगणना की सफलता के बाद जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी और भागीदारी के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। विधायक श्री चौधरी ने कहा पिछड़े ,अति पिछड़े, दलित एवं महादलित के लिए 15 फ़ीसदी आरक्षण का प्रावधान करते हुए आरक्षण का दायरा 75 फीसदी पूरे देश में लागू करने वाला बिहार पहला राज्य बना है जो संपूर्ण देश के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी और समाज के पिछले पंक्ति में खड़े लोगों को बराबरी का दर्जा मिलने का मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रो चौधरी ने राजग गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए केंद्र सरकार की विफलता को उजागर किया। उन्होंने दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने की वादा करने वाली सरकार को रोजगार का अवसर दो व्यापारियों को सौंप दिया जो देश को लूटने में लगे हैं। लोगों को मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए जाति धर्म, मंदिर मस्जिद का मुद्दा उठाया जा रहा है जिसमें समाज को बांटकर राजनीतिक स्वार्थ सिद्ध किया जा सके। इस मौके पर युवा जदयू जिला अध्यक्ष राम शंकर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, रणधीर सिंह,गंगा राम चौपाल, राधा रमन मण्डल, राम कुमार सिंह, धीरेंद्र प्रसाद, सदा नंद साहू, सिकेंद्र लाल देव, दीप नारायण मल्लिक, संतोष मल्लिक, देवकी देवी, लक्ष्मी चौपाल, भीखन माँझी, अंकित झा, प्रकाश झा, संतोष यादव, समिति सदस्य लक्ष्मण ठाकुर, अंशु राय, ज़ीवछ राम, मंचन पासवान, राज कुमार पासवान, रामआधार पासवान, मो यूशुफ, छोटू पासवान, परमेश्वर चौपाल, परमेश्वर राम, भूटू माँझी, सिकिंदर माँझी,मंगेश यादव, शिवशंकर यादव, हुकुमदेव यादव, लाल बाबू यादव आदि लोग मौजूद थे।