खेल / 2023-11-29 19:48:11

सीएम साइंस कॉलेज अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन, खिलाड़ियों ने सभी का दिल जीता। (आलोक आशीष)

दरभंगा....जीवन में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार खेल में उतार-चढ़ाव आते हैं और हार-जीत होती है, ठीक उसी प्रकार जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं। खेल का खेलना हार-जीत से अधिक महत्त्वपूर्ण हैं। खेलकूद में सक्रिय भागीदारी से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है। यह बात ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी डा अजय नाथ झा ने रविवार को सीएम साइंस कालेज मे आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि खेल का सबसे बड़ा उद्देश्य मतभेद तथा दूरियों को मिटाना होता है। यह खेल ही है जो सम्पूर्ण मानव जाति को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता रखता है।इसलिए खेल से परस्पर सहयोग की भावना जागृत होती है।अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि खेल में अपनत्व की भावना का होना जरूरी है। आज के दौर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए खेलों का आयोजन काफी महत्व रखता है। यह छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहने की शिक्षा भी देता है। जो सफल कैरियर के लिए जरूरी है। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के बर्सर डा उमेश कुमार दास ने कहा कि छात्र-छात्राओं का जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है। लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तो सफलता पाना मुश्किल है। वहीं मेहनत एवं लगन से ही सफलता की राह आसान होती है।उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, ऐसे में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार खेल का चयन करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। डा स्वर्णा श्रेया के संचालन में आयोजित समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा अजय कुमार ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने खेल में हार-जीत के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक सिक्के के दो पहलू जैसे हैं। इसकी परवाह किए बगैर खिलाड़ियों को खेल के मैदान में डटे रहना चाहिए। लगातार दो दिनों तक चले शह और मात के खेल के बीच महिला वर्ग की विनर बनने में आरके कॉलेज, मधुबनी की टीम सफल रही। जबकि पुरुष वर्ग में एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय की टीम विजयी हासिल करने में कामयाब रही। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में कुंवर सिंह काॅलेज की टीम रनर रहे।मौके पर टीम मैनेजर के रूप में आरके कॉलेज, मधुबनी के महेंद्र नाथ महान, कुंवर सिंह काॅलेज, लहेरियासराय के अमित कुमार, एसबीएसएस कॉलेज, बेगूसराय के राजीव कुमार, एमएलएसएम काॅलेज, दरभंगा के विजय शंकर झा, जेएमडीपीएल कॉलेज की पूनम अग्रवाल, सीएम काॅलेज के शमशाद अली कमर एवं मेजबान सीएम साइंस कॉलेज के टीम मैनेजर डा अजय कुमार ठाकुर के साथ सेलेक्टर के रूप में क्रमशः अमित कुमार, मनीष कुमार, विकास शर्मा, सुमीत कुमार सिंह एवं मनोहर मंडल को भी महाविद्यालय आयोजन समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डा रश्मि रेखा, डा रवि रंजन, कृष्ण कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा एवं कुमार राजर्षि आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld