पटना......देश के पांच राज्यों में विधानसभाओं की चुनावी शोर थमने के साथ ही बिहार में ’’मिशन-2024’’ यानी 18 वीं लोकसभा आम चुनाव की हलचल तेज हो गयी है। लालू पुत्र बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 30 नवंबर 2023 को राजधानी पटना स्थित अपने सरकारी आवास 5, देश रत्न मार्ग में राजद प्रवक्ताओं के साथ मैराथन बैठक की। जहां करीब ढ़ाई घंटे तक चली इस बैठक में 90 से ज्यादा राजद प्रवक्ताओं व वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की है। बैठक शुरू होने के पूर्व उपस्थित नेताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पटना जिला राजद के पूर्व अध्यक्ष सह पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य देवमुनि सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी।राजद द्वारा आयोजित इस मैराथन बैठक में 18वीं लोकसभा आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा को घेरने के लिये रणनीति बनाने पर खुलकर बातें हुयी है। जिसमें राजद प्रवक्ताओं को टास्क सौंपे गये कि वे राज्य सरकार के कार्यों को प्रचारित करें और मोदी सरकार की नीतियों से देश को हो रहे नुकसान से भी अवगत करायें। क्योंकि, मोदी सरकार में धर्म तथा नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे गरीबों को नुकसान हो रहा है। इस बैठक में लालू पुत्र उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि इस देश में धर्म और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे तत्वों से अब निपटने का समय आ गया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार गरीबों-पिछड़ों के लिये लगातार योजनायें बनाकर उन्हें प्रभावी कर रही है। जिसका ज्यादा से ज्यादा प्रचार होना जरूरी है।राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ राजद के सभी प्रवक्ताओं के अलावा राजद के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डाॅ.मनोज झा, राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव व मोरवा के विधायक रणविजय साहू, राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रो.सुबोध कुमार मेहता, एजाज अहमद, मृत्युंजय तिवारी, प्रो.नवल यादव, सारिका पासवान, एजया यादव, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव सहित सभी 38 जिलों के राजद प्रवक्ताओं और कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की है। इस बैठक में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डाॅ.मनोज झा ने कहा कि बिहार सरकार विकास के मामले में बड़ी लकीर खींच रही है। इस कारण भाजपा के नेताओं में छटपटाहट है। उन्होंने कहा कि हर जगह सरकार बेहतर काम करने में लगी है। लेकिन, भाजपा केवल दुष्प्रचार करने में लगी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुये कहा कि उत्तराखंड टनल से मजदूरों को निकालने के मामले में भी प्रधानमंत्री क्रेडिट ले रहे हैं। क्योंकि, वह क्रेडिट लेने की ही राजनीति करते आ रहे हैं। बैठक समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद डाॅ. मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुये कहा कि आज बिहार में महागठबंधन की सरकार तेजी से विकास का काम कर रही है। लेकिन, वहीं भाजपा के द्वारा इस मुद्दे को दूसरे रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है और धर्म व नफरत की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिससे गरीबों को नुकसान हो रहा है, इन्हीं मुद्दे पर खास तौर से बैठक बुलायी गयी थी। साथ ही, राज्यसभा सांसद डाॅ.मनोज झा ने भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुये कहा कि मुझे तो डर था कि कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा लेकर उस टनल के पास भी ना पहुंच जाये। लेकिन, ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ और सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गये। प्रधानमंत्री पर तंज कसा।विधानसभा चुनाव पर भाजपा के ‘चाणक्य’ व नमो सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी कटाक्ष किया और कहा कि तेलंगाना की जनता ने तय कर लिया होगा कि किस की सरकार बनेगी। मैं अमित शाह नहीं हूं कि चुनाव से पहले मुझे वहां के बारे में जानकारी हो। बता दें कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव यानी चाचा-भतीजा की जोड़ी वाली महागठबंधन सरकार की खूबियां कैसे जन-जन तक पहुंचाई जाये, इसको लेकर रणनीति ही नहीं बन रही। बल्कि, प्रवक्ताओं को एक बड़ा टास्क भी दिया जा रहा है। लालू पुत्र उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के रोजगार वाले एजेंडे को और ज्यादा प्रभावी तरीके से आम लोगों के बीच पहुंचाना है। राजद को मालूम है कि ’’मिशन-2024’’ यानी 18वीं लोकसभा आम चुनाव के परिणाम का असर ’’मिशन-2025’’ यानी 18वीं बिहार विधानसभा के आम चुनाव पर पड़ना तय है। इसलिए अभी से राजद का पूरा फोकस है। भाजपा को कैसे 18वीं लोकसभा आम चुनाव में राजद घेरेगी इसको लेकर प्रवक्ताओं से राय भी ली जानी है।