विशेष / 2023-12-01 20:39:17

विश्व एड्स दिवस पर जागरूक हुए सुधिजन। (आलोक आशीष)

दरभंगा.....सीएम साइंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि एड्स का समाधान मात्र बचाव द्वारा ही हो सकता है। इसी बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न इकाई द्वारा पहली दिसंबर को विश्व स्तर पर एड्स दिवस आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में कई स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया और अपने-अपने विचार व्यक्त किये। स्वयंसेविका अंबे कुमारी ने वैश्विक स्तर पर एड्स के डाटा को प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज इसमें आ रही कमी के पीछे का कारण यह है कि हम इसके प्रति जागरूक हुए हैं। राजन कुमार ने कहा कि हम छोटे-छोटे तरीकों को अपनाकर इससे मुक्ति पा सकते हैं। सुनिधि गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम दूसरे के द्वारा प्रयोग किए हुए कई सामग्रियों का यदि उपयोग नहीं करें तो इसे आसानी से बच सकते हैं। वैष्णवी कुमारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि यह मुख्यत: रक्त के संपर्क के कारण फैलता है और हमें रक्त को किसी को देते हुए या किसी से लेते हुए सावधानी बरतनी चाहिए। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने अपने घर से बनाकर लाए विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में काम किया। आकर्षक पोस्टर, उसमें लिखे वक्तव्यों को उन लोगों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित कर इस जागरूकता अभियान में अपनी सार्थक और रचनात्मक सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार झा के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld