विशेष / 2023-12-01 21:11:50

मिथिला विभूति सम्मान से सम्मानित हुए डी एम राजीव रौशन ने आभार के प्रकट किया (आलोक आशीष)

दरभंगा......विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा के तत्वाधान में आयोजित 51वें त्रिदिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह के अंतर्गत जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन को मिथिला विभूति सम्मान उपाधि से अलंकृत करने की घोषणा संस्था द्वारा की गई थी। लेकिन किसी कारणवश उक्त कार्यक्रम के दिन जिलाधिकारी उपस्थित नहीं हो सके। इसलिए वृहस्पतिवार को उनके कार्यालय कक्ष में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमलाकांत झा, वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा आदि के द्वारा जिलाधिकारी को पाग, चादर, ताम्रपत्र एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सम्मान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मिथिला के लिए गौरव का प्रतीक है, इसका आयोजन भविष्य में और वृहत स्वरूप में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, मणि भूषण राजू, चंद्रशेखर झा, नवीन सिन्हा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld