बेनीपट्टी(मधुबनी)....स्थानीय अनुमंडलीय भक्तों के बीच पार्थिव शिवलिंग पूजा को लेकर जो माहौल देखा जा रहा है उससे यह स्पष्ट हो गया कि महादेव की भक्ति और शक्ति साधक की में मिथिलांचल लीन हैं।जगत,देवपुरा,बेहटा,बेंगरा,पाली,रानीपुर,जरैल, बसैठ,चानपुरा के साथ क्षेत्र के गांवों के अधिकांश
परिवारों का झुकाव पार्थिव शिव अराधना की ओर देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस निमित वृहत आयोजन किये गये।गंगा नदी से पवित्र माटी व जल लाने में भक्त लगे रहे तो वहीं सभी महिलाओं ने नेम नियम निष्ठा से पार्थिव शिवलिंग पूजा के लिए कृतमुख समेत अन्य आकृतियां बना कर यज्ञ स्थल पर उपलब्ध कराने में मदद किया।आज पूजन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया तथा समर्पित हो कर शिव-शक्ति की पूजा की। बतलाते
चलें कि उच्चैठ भगवती चरण के वर्तमान धर्माधिकारी, भोगेंद्र झा एवं उनके परिजनों ने बताया कि पार्थिव शिवलिंग पूजा के प्रति क्षेत्र के लोगों में अभूतपूर्व उत्साह इस साल भी बरकरार है।मिथिलांचल कांवरिया सह विकास सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत इस यज्ञ में सबा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजा
का लक्ष्य रखा गया जिसे भक्तों के सहयोग से पूरा किया गया।