अपराध / 2023-12-10 15:07:52

रेलवे सेक्शन इंजीनियर को पूछताछ के लिए सीबीआई ने किया गिरफ्तार, खुसुर फुसुर तेज (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)

समस्तीपुर....रेलवे में करोड़ों की मशीन का भुगतान करने के लिये घूस के चक्कर में पड़ना पूर्व मध्य रेल के अधीन समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना के सीनियर सेक्शन इंजीनियर को भारी पड़़ गया। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सीबीआई को शिकायत पहुंची और फिर घूस लेने के आरोप में सीबीआई की टीम ने 9 दिसंबर 2023 की संध्या में ट्रैप कर लिया। इसके बाद सीबीआई की टीम उसे अपने साथ राजधानी पटना ले गयी।सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर भ्रष्टाचार का आरोप है। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना में ग्वालियर की एक कंपनी ने वैगन निर्माण से संबंधित एक बोल्ट मशीन को 6 माह पूर्व इंस्टॉल किया था। करोड़ों की इस मशीन का बिल लंबे समय से रेलवे यांत्रिक कारखाना में लंबित चल रहा था। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, ग्वालियर की कंपनी ने घूस मांगे जाने की शिकायत सीबीआई से कर दी थी। कंपनी ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। ग्वालियर की कंपनी से मिली शिकायत के आधार पर सीबीआई की टीम शनिवार यानी 9 दिसंबर की शाम समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना पहुंची थी। जहां से सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि उसके पास से घूस की राशि भी बरामद की गयी है। हालांकि, कितनी राशि बरामद हुयी है और यह कंपनी से कितने रुपये की मांग कर रहा था इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुयी है। कारखाना के रेल अधिकारी का कहना है कि सीबीआई की टीम शाम में अचानक पहुंची और अपने साथ ले गयी। उसे किस कारण से ले गयी है, इसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं उपलब्ध करायी गयी है। पिछले वर्ष सीबीआई की एक टीम ने भ्रष्टाचार के आरोप में समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम को भी ट्रैप किया था, जिसके पास से करीब 5 लाख रुपये की रिकवरी भी की गयी थी। उस घटना के बाद सीबीआई की यह दूसरी कार्रवाई समस्तीपुर रेल मंडल में है। ताजा घटना के बारे में पूछे जाने पर समस्तीपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव का कहना है कि सीबीआई की कार्रवाई समस्तीपुर रेलवे यांत्रिक कारखाना में हुयी है। लेकिन, किस कारण से गिरफ्तार किया गया है। उन पर क्या-क्या आरोप है। उनके पास से कितनी राशि रिकवरी हुयी है। इसके बारे में आधिकारिक तौर पर अब तक कोई भी जानकारी सीबीआई द्वारा रेलवे को उपलब्ध नहीं करायी गयी है। हालांकि, रेलवे अपने स्तर से भी इस मामले को देख रहा है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld