मोकामा(पटना)...इन दिनों व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर भले ही कयी स्तरों पर विरोधाभासों का प्रचलन बढ़ता जा रहा हो लेकिन प्रसन्नता की बात है कि व्यायामशाला या जिम के प्रति सभी वर्गों में एका
देखने को मिल रहा है।यह कहना है प्रबंधन निदेशक आर्यन सिंह का जो वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन की परिकल्पना को साकार करने की यकीन को सार्थकता देने के लिए मोकामा में,कृत संकल्पित हैं।सैंड्रिल बताते हैं कि युवा वर्ग के हाथो में सांचौर ढ़ांचा बदलने की शक्ति होती है।देश के यशवंत पीएम नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत बनाने की बात से प्रेरित होकर ही इन्होंने जिम खोल कर चुनौती को अवसर में बदला और आज युवाओं का रूझान इस ओर बढ़ता ही जा रहा है। खास बात यह है कि नयी पीढ़ी की महिला शक्ति ने भी जिम की
ओर रुख किया हैं और एक नया फैशन ही नहीं बल्कि जरूरत ही बनती जा रही है व्यायामशाला व
जिम। वार्षिकोत्सव के समय तो लगभग सभी जिम प्रबंधन की ओर से नये नामांकन में रियायत दिया जाता है लेकिन प्र.नि. सैंड्रिल ने अति उत्साहित स्वर में कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेहतर लुक के लिए स्वास्थ्य आवश्यक है।इसलिए व्यायाम से,आगे बढ़ायें हिन्दुस्तान।