विशेष / 2023-12-12 19:21:58

विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर की सराहना, लाभान्वित हुए लोग। (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखंड).....झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन सभागार में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेंद्र कुमार तिवारी रहे । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में कोडरमा के पुलिस अधीक्षक सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनुदीप सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सैयद सलीम फातमी, जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, जिला जज द्वितीय अजय कुमार सिंह, जिला जज चतुर्थ वैशाली श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रताप चंद्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद, अवर न्यायाधीश तृतीय मनोरंजन कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कंचन टोप्पो, न्यायाधीश प्रभारी प्रशान्त कुमार वर्मा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जूही कुमारी, मुंसिफ दानिश नवाज, कोडरमा की प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डॉक्टर आर के तिवारी सहित कई अन्य अतिथि मौजूद थे। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया lकार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज विरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को हर संभव मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति सरकार की योजनाओ के लाभ से वंचित नहीं रह सके। अन्य सभी अतिथियों ने भी सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की l कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रधान मंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन योजना, अंबेडकर आवास योजना, स्वामी विवेकानंद दिव्यांग पेंशन योजना, राशन कार्ड, ट्राई साइकिल, बैशाखी, व्हील चेयर वितरण योजना, धोती साड़ी लूंगी वितरण योजना, सहित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के कई महात्वाकांक्षी योजनाओ के लाभुको के बीच में योजनाओ का वितरण किया। कुल मिलाकर 167122 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी अधिवक्तागण,न्यायालय कर्मी पारा लीगल वोलेंटियर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld