कुशेश्वरस्थान पूर्वी(दरभंगा)...प्रखंड के केवटगामा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 20 के प्रांगण में मंगलवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं लैंगिक हिंसा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे लोक कला मंच दरभंगा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक एवं लोक गीतों को प्रस्तुत कर सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी बचाओ को बढ़ावा देने एवं लैंगिक हिंसा के बढ़ते घटनाओं के रोक थाम के लिए प्रचार प्रसार किया।लोक कला मंच दल के सचिव आलोक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में कलाकार स्नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी,मेघा सिंह,नंद किशोर दीवाना एवं चंदेश्वर दास ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्रा
एवं महिलाओं ने बेटी को पढ़ाने की चर्चा करने लगी इस दौरान नुक्कड़ नाटक को लोग गौर से देख रहे थे। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका आशा देवी सहित भारी संख्या में स्कूली छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।