एजुकेशन / 2023-12-16 19:31:01

दिल्ली पब्लिक स्कूल, दरभंगा के विद्यार्थियों का जलवा कायम, विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का अनोखा आयोजन किया । (आलोक "अकेला")

दरभंगा.... दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद, दरभंगा में विज्ञान सह कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रेम मोहन मिश्र, विज्ञान संकाय अध्यक्ष(डीन ऑफ साइंस) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया जिसमें संस्थान के निदेशक डॉक्टर शोएब अहमद खान , चेयरमैन तुफैल अहमद खान, प्राचार्य संजय कुमार झा, उप प्राचार्या अनुराधा का भरपूर सहयोग मिला। उप-प्रचार्या के द्वारा डॉ प्रेम मोहन मिश्र के जीवनी पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि, प्राचार्य संजय कुमार झा के साथ संपूर्ण विद्यालय परिसर का भ्रमण करते हुए छात्र- छात्राओं के कला एवं विज्ञान प्रदर्शन को देखकर छात्रों को विज्ञान की गूढ तकनीकियों से अवगत कराकर प्रेरित किए। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को ऐसे प्रेरणार्थक संदेश दिए जो नव निर्माण में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंनेे अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कभी न हार मानने के लिए संदेश देकर जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किए और कहा कि असफलताओं से रास्ता न बदलें बल्कि और अधिक दृढ़प्रतिज्ञ होकर मेहनत से अपना लक्ष्य हासिल करें। डॉ मिश्र ने अभिभावकों को संदेश देते हुए कहा कि माता-पिता कभी भी न सोचे कि बच्चा यह काम नहीं कर सकता है। उन्होंने शिक्षकों को सबसे ऊपर बताते हुए सोना और लोहा की उपमा दी कि सोना चमकता है लेकिन लोहे के बिना कोई मकान बन नहीं सकता। कोई भी डॉक्टर, इंजीनियर्स, साइंटिस्ट बिना शिक्षक के नहीं बन सकता। कला विज्ञान प्रदर्शनी में कला शिक्षिका प्रीति सिन्हा के निर्देशन एवं प्रयासों से कक्षा बिगनर्स से दशवीं तक की छात्राओं के द्वारा क्रिसमस-ट्री, संता क्लॉज, मिथिला पेंटिंग्स, दही -हांडी, बॉंसुरी,थर्मोकॉल से बने कलाकृतियों को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ग दशम 'स' की छात्राओं में परिधि, अंकिता , अदिति, नन्दिनी , कोमल एवं सोनाली के द्वारा "लाइट -द-मिरैकल " का प्रदर्शन प्रस्तुत कर विभिन्न वैज्ञानिकों के द्वारा दी गई थ्योरी (सिद्धांत) की व्याख्या दृश्य- श्रव्य माध्यम से की गई। कक्षा अष्टम की छात्राओं के द्वारा रक्त परिसंचरण तंत्र , क्विज बोर्ड प्रदर्शित किया गया जिसमें वायुदाब के सिद्धांत का उपयोग कर रक्त का परिवहन दिखाया गया कि रक्त कैसे हमारे शरीर में घूमता रहता है।कक्षा तृतीय की छात्रा द्वारा बनाया गया सोलर सिस्टम सराहनीय रहा।वर्ग नवम के छात्रों द्वारा रॉकेट बनाया गया जिसमें विभिन्न रसायनों के मिश्रण को जलाकर रॉकेट प्रक्षेपण दिखाया गया। वर्ग अष्टम की छात्राओं द्वारा मेडिकल कैंप प्रदर्शित किया गया।कक्षा छठी 'ब' का छात्र 'दिन-रात परिवर्तन' में शीर्ष र्सिंह , तरुण , आदित्य,अभिज्ञान ,रितेश, दिव्यांक एवं आरिफ के द्वारा दिखाया गया। कक्षा नवम स'' की छात्राओं द्वारा प्रदर्शित "डेवलपमेंट आफ एग्रीकल्चर" एवं मॉडर्न फार्मिंग को " सिमरा , लक्ष्मी, प्रार्थना, आशिया, ऋतिका, अभ्या, पूजा , श्रिद्धिका, अयांशा एवं गहना द्वारा आयोजित कर विभिन्न मॉडल एवं लघु चलचित्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया। कक्षा पांच के नितिन एवं विनायक ग्रुप के सभी छात्रों द्वारा स्मार्ट सिटी को प्रदर्शित किया गया। इसके अतिरिक्त सूर्य उर्जा, वायु उर्जा , रसायन उर्जा, मेडिकल कैम्प प्रदर्शन आदि विभिन्न कला विज्ञान को प्रदर्शित किया गया। इसमें सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अहम् भूमिका रही। कार्यक्रम के सफल संचालन होने से सभी बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों में उल्लास का माहौल दिखा।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld