एजुकेशन / 2023-12-17 20:31:56

ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ, तैयारी शुरू। (आलोक "अकेला")

दरभंगा:- आई.आई.टी.(IIT) एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा(NEET) के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के नए सत्र में कक्षा 7 से 11वीं में प्रवेश के लिए संस्थान प्रतियोगिता आयोजित कर रही हैI संस्थान ओमेगा प्रतिभा खोज परीक्षा (OTSE-2024) प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दस वर्षों से प्रत्येक वर्ष करती आ रही है। (OTSE-2024) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर व् मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया की प्रान्त के कोने-कोने से ऐसे सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जो भविष्य में डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं उन्हें(OTSE-2024) परीक्षा के माध्यम से ढूंढ कर देश के सबसे प्रतिष्ठित आई.आई.टी. - जे.ई.ई. एवं नीट प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करना संस्थान का लक्ष्य है। इस वर्ष (OTSE-2024) में कई नए प्रयोग किये जा रहे हैं जिससे की संस्थान को मेधावी छात्र-छात्राएं मिल जाएँ साथ हीं परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतियोगियों के लिए बेहतरीन अनुभव होI संस्थान का सदैव यह प्रयास रहा है की यदि किसी विद्यार्थी में प्रतिभा है तो उसे लक्ष्य हासिल करने में किसी तरह की रुकावट न हो इस सूत्रवाक्य को ध्यान में रखकर प्रोत्साहन स्वरुप 100% तक की स्कालरशिप के साथ हीं ढ़ेर सारे शैक्षणिक उपयोग में आने वाले पुरस्कार की घोषणा की गई है। लगातार 9 वर्षों से प्रतिवर्ष इंजीनियरिंग और मेडिकल में सबसे अधिक रिजल्ट देकर उत्तर बिहार में अपना विशेष पहचान बनाने वाली संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर दूर-दराज के गांवों से लेकर शहर के विद्यार्थियों के लिए हमेशा से पहली पसंद रही है। OTSE-2024 में कक्षा 6 से 11वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया जा रहा है और उन्हें अपने आगे की पढाई नि:शुल्क करने और ढेरों अन्य पुरस्कार जीतने का बेहतर मौका संस्थान के द्वारा दिया जा रहा हैं। OTSE-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ है एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म कार्यालय में उपलब्ध है जिसे बच्चे निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैंI प्रति वर्ष संस्थान से बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं परीक्षा में सफल होकर इसका लाभ ले चुकें हैं।वहीं इस सम्बन्ध में विशेष जानकारी देते हुए संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया कि बड़े महानगरों एवं कोटा आदि जैसे जगहों की तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ बेस्ट फेकल्टी टीम के द्वारा मिथिलांचल के छात्र छात्राओं को दरभंगा में हीं रहकर तैयारी के लिए ओमेगा स्टडी सेंटर हमेशा से बेहतर विकल्प रहा है। विगत वर्षों के आईआईटी, मेडिकल, बोर्ड व ओलिंपियाड का परिणाम भी इसका प्रमाण रहा है कि कठिन परिश्रम एवं सटीक रणनीति के बदौलत साल-दर-साल सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट संस्थान ने दिए हैं। OTSE - 2024 स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन संस्थान के परिसर में ही विभिन्न पालियों में किया जाएगा तथा इसके लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है। कक्षा 6 से 11 तक के ही छात्र-छात्राएँ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और उन्हें अपनी तैयारी परखने का इसमें उत्तम मौका मिलेगा क्योंकि बोर्ड पैटर्न पाठ्यक्रम पर ही टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। पुरस्कारों के सम्बंध में संस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में ई-साइकिल और +2 की पढाई संस्थान में निःशुल्क करवाई जाएगी। द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों को साईकिल और ट्यूशन फी में 100% स्कॉलरशिप दिया जाएगा। 4 से 10 वें स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को घड़ी के साथ ट्यूशन फी मे 70% स्कॉलरशीप, वहीं 11 से 25 वीं रैंक लाने वाले बच्चे को ट्यूशन फी में 50% तक स्कॉलरशीप दी जाएगीI श्री चौबे ने आगे बताया कि प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले कक्षा 11वीं के विद्यार्थी के लिए ओमेगा द्वारा सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जाएगा। ट्यूशन फीस पूरी तरह से माफ होने के साथ साथ उनका रहना-खाना एवं किताबें भी पूरी तरह नि:शुल्क होगी।आपको बता दे कि लगातार ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने मिथिला ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। जेईई मेंस व एडवांस, मेडिकल, 12वीं बोर्ड एवं दसवीं बोर्ड में बेहतर रिजल्ट के साथ-साथ साइंस और मैथ ओलंपियाड में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया हैं। बताते चलें कुछ ही वर्षों में संस्थान के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने देश के टॉप आई.आई.टी. कॉलेजों एवं मेडिकल कॉलेजों के साथ साथ देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपना चयन करवाकर संस्थान की श्रेष्ठता को साबित किया है। साथ हीं जिला के लगभग सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों के रिजल्ट में भी ओमेगा के ही बच्चों ने अपना दबदबा पिछले कई सालों से कायम रखा हुआ है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld