खेल / 2023-12-22 20:39:05

वार्षिकोत्सव के अवसर पर स्कूल में उत्साहित माहौल का सभी ने आनंद उठाया। (आलोक "अकेला")

दरभंगा....दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद, दरभंगा में त्री-दिवसीय वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन यशपाल कुमार सेक्रेटरी, दरभंगा एथलेटिक्स सोसाइटी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा परेड एवं स्कूल बैंड के धुन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि यशपाल कुमार ने अपने संदेश में बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की शारीरिक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने इस वार्षिक खेल समारोह में संलग्न विद्यालय शिक्षकों की भूरि -भूरि प्रशंसा कर बताया कि इस कार्य से राष्ट्र संवर्धित होता है। मार्च पास्ट में सबसे आगे पोशाकों में सजे स्कूल बैंड पार्टी एवं पीछे उनका अनुसरण करते हुए ग्रीन हाउस, रेड हाउस,‌ येलो हाउस और ब्लू हाउस का दृश्य मनमोहक था।इस अवसर पर प्राचार्य संजय कुमार झा ने खेलकूद की विविध विधाओं के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को विशाल खेल मैदान के भिन्न-भिन्न स्थलों पर एकत्रित होने का निर्देश देते हुए दिखे। विद्यालय निदेशक डॉ शोएब अहमद खान अपनी उपस्थिति में संपूर्ण व्यवस्था के सफल संचालन के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन यह कहकर किया कि हमें विद्यालय से राष्ट्रीय स्तर पर पदकों की अपेक्षा है।विद्यालय के खेल शिक्षक विकास मिश्रा एवं रंजीत कुमार कबड्डी के लिए बिछाए टर्फ मैट पर छात्रों को निर्देशित करते हुए व्यस्त दिखे। प्रशिक्षिका चंदा कुमारी लंबी कूद और ऊंची कूद के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए अन्य निर्णायक मंडल के सदस्यों के साथ अपनी सहभागिता दी। क्रीड़ा प्रशिक्षक अनिल कुमार पाठक अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं की मदद से लंबी रेस, स्प्रिंट रेस आदि विधाओं में बच्चों को निर्देश देते हुए दिखे। यह कार्यक्रम अगले तीन दिन तक चलेगी।24 दिसंबर को इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ किया जाएगा।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld