एजुकेशन / 2024-01-04 12:23:35

मजहरुल हक ट्रेनिंग कॉलेज शिक्षा हेतु समर्पित। (अफजल इमाम ’’मुन्ना’’)

समस्तीपुर... मथुरापुर स्थित मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में 02 जनवरी 2024 को डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का सत्र आरंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अनजुम वारिस ने की। जबकि, कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष मो.अबू तमीम ने किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत प्रो.सविता कुमारी ने सरस्वती वंदना से की। मुख्य अतिथियों का स्वागत पाग व चादर पहनाकर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महाविद्यालय के अध्यक्ष मो.अबू तमीम ने छात्र-छात्राओं को जेईटी-2023 में उत्तीर्ण प्राप्त कर बिहार के सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय में से एक में नामांकन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, महाविद्यालय के सचिव मो.अबू सईद ने महाविद्यालय परिवार में स्वागत करते हुये कहा कि वे पूरी ईमानदारी के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और उच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय व परिवार का नाम रौशन करें एवं समाज को नई दिशा देने का कार्य करें। समस्तीपुर में मथुरापुर स्थित मौलाना मजहरुल हक शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय ने पूरे बिहार में सर्वप्रथम 100 सीटों पर नामांकन पूर्ण कर सत्र आरंभ कर दिया गया है। सत्र आरंभ कार्यक्रम में इन लोगों के अलावा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ए.के. अकेला, रंजना कुमारी, मो.फैयाज, गौतम गोविन्द, प्रशांत कुमार, शशि कुमार, रंजन कुमार, राम शंकर राय, अवधेश कुमार, मो.जुल्फिकार आलम, कामिनी जयसवाल, मो.महफूज आलम, संजीत कुमार, प्रमोद कुमार आदि भी मौजूद थे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld