गिद्धौर(जमुई)...सेवा पंचायत में गोतिया के बीच हुई भिड़ंत में कयी व्यक्ति के घायल होने की बात सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सेवा पंचायत के वार्ड संख्या 5 में सड़क पर पानी बहाने को लेकर गोतिया के ही दो पक्षों में रविवार की सुबह 6:30 बजे विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के अजय साव और उसके पुत्र विशाल कुमार ने गाली गलौच करते हुए दूसरे पक्ष के मुरारी साव और उसकी पत्नी रूबी देवी पर लाठी–डंडे से जानलेवा हमला कर दिया।जिसके बाद मुरारी साव के सिर से खून निकलने लगा। यह देखते ही घरवालों के द्वारा घायलों को गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायलों का इलाज किया। जिस क्रम में मुरारी साव के सिर में 14 टांके लगाए गए हैं। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया।अजय साव का सेवा गाँव में दुकान है जबकि मुरारी साव
झाझा में मोटरसाइकिल सर्विसिंग का गैराज चलाता है।