कृषि / 2024-01-09 20:23:34

नव तकनीक से किसानों को लाभ, अपनाने पर जोड़। (कुमार रमेशम)

कोडरमा(झारखण्ड)....खेती में तकनीक का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में खेतों में कीटनाशक व खरपतवार नाशक रसायनों का छिड़काव ड्रोन से होगा। इन दिनों कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखण्डों में आयोजित हो रहे आपकी सरकार आपकी द्वार एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिये विभिन्न खेतों में इसका प्रदर्शन भी किया जा रहा है। बताया गया कि यह ड्रोन कम ऊंचाई की उड़ान भरकर छोटे आकार के खेतों में कार्य कर सकता है। ड्रोन तकनीक से फसलों में होने वाली बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है। साथ ही दवाओं का छिड़काव भी ड्रोन से किया जा रहा है।इधर ड्रोन से छिड़काव को देखकर किसान काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। किसान इस तकनीक को खेती के लिए काफी उपयोगी मान रहे हैं। ड्रोन के प्रदर्शन के दौरान सहायक पदाधिकारी कोडरमा के इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि डेढ से 2 एकड में 250 एमएल नेनो 250 मिलीलीटर नेजौ डीएपी दी जा रही है। वहीं उर्वरक शक्ति बनाने में भी यह सहायक हो रही है।इधर कोडरमा की प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने कहा कि तकनीकी का प्रयोग हर तरह की खेती में लाभकारी होगा। यह ड्रोन सिर्फ फसलों को स्वास्थ्य रखने के लिए कीटनाशक का छिड़काव भी करेगा और फसल रोगमुक्त होगी, पैदावार बढेगा व इससे किसानों की आय भी बढेगी। फसल और पौधे की सुरक्षा भी होगी। कोडरमा के सहयक पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि खेती में ड्रोन की तकनीक काफी उपयोगी होने वाली है।यह तकनीक युवा पीढ़ी को भी खेती की ओर आकर्षित करेगी। झारखण्ड के किसान भी इसको खरीद कर अपनी खेती किसानी में प्रयोग कर सकेंगे। अब वह दिन दूर नहीं है जब ड्रोन का रिमोट किसानों के हाथ में होगा। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। भारत सरकार प्रत्येक जिलों को ड्रोन उपलब्ध भी करा रही है। बताया जाता है कि एक ड्रोन करीब छह लाख रुपये की होती है इसकी टैंक की क्षमता 10 लीटर है। 15 मिनट में करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में अच्छी तरह से दवा या उर्वरक का छिड़काव कर सकेगा। इससे पानी से भरे धान के खेत, गन्ना, मक्का, कपास, आम के बागान आदि में ऊंचाइयों पर जाकर ड्रोन की सहायता से आसानी से छिड़काव किया जा सकेगा। खेती में ड्रोन की उपयोगिता के साथ इसके संचालन में युवाओं को रोजगार की संभावना देखी जा रही है। ड्रोन का परिचालन सीखकर युवा 20 से 30 हजार रुपये कमा सकते हैं। देशभर में कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं ने ड्रोन प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld