एजुकेशन / 2024-01-10 20:07:16

गिद्धौर में बीपीएससी टीआर - 2 के नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग । (सुशांत साईं सुंदरम)

गिद्धौर(जमुई).....जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में बीपीएससी टीआर टू में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें मुख्य ट्रेनर सचिन कुमार भारती, नवेद खान, कुमारी रश्मी, मधुमिता कुमारी, राजेश कुमार, रविन्द्र कुमार, वंदना कुमारी, परमजीत कुमार, सोनम कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनर द्वारा बच्चों को टीचिंग लर्निंग मटेरियल यानी टीएलएम के माध्यम से नवनियुक्त शिक्षकों को ग्रुपिंग कर उनका टेस्ट लिया जा रहा था। जिसके तहत बताया गया कि विद्यालय में कैसे टीएलएम का निर्माण कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे। जिसमे संगीता कुमारी एवं किरण गुप्ता के ग्रूप द्वारा वायुमंडल की परत पर चर्चा हुई। विद्या पांडे एवं अंजू वर्मा द्वारा बच्चों को अपने क्षेत्र के इतिहास की जानकारी टीचिंग लर्निंग मटेरियल द्वारा प्रदान की गई। साथ ही साथ सभी नवनियुक्त शिक्षकों ने नशा मुक्ति, उपसर्ग, जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर टीएलएम का निर्माण कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने को लेकर एक सकारात्मक माहौल का निर्माण किया गया। फिर जिस ग्रुप ने अच्छा परफॉर्मेंस किया उन्हें ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ट्रेनर सचिन कुमार भारती, नवेद खान, राजेश कुमार, मधुमिता कुमारी, परमजीत कुमार, सोनम कुमारी, शिक्षक आर्यन वर्णवाल, संगीता कुमारी, किरण गुप्ता, नेहा मौर्या, ब्यूटी पाठक, प्रीति राम, सुमन कुमारी, अंशु कुमारी, अंजू वर्मा, विधा पांडेय, हंसराज कुमार, विमलेश कुमार, रामचंद्र कुमार सहित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।

Latest News

Tranding

© NetworldIndia. All Rights Reserved. Designed by Networld