गिद्धौर(जमुई)...... प्रखंड व थाना क्षेत्र गिद्धौर के पतसंडा गांव में आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पतसंडा पंचायत के यादव टोला निवासी नौरंगी यादव का पुत्र रविंद्र यादव का पड़ोस के ही किसी व्यक्ति से पूर्व से विवाद चल रहा था,जो बुधवार
की देर संध्या मारपीट की घटना में तब्दील हो गया।इस घटना में यादव टोला निवासी नौरंगी यादव के पुत्र रविंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद घायल व्यक्ति को परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए लाया गया।जहां ड्यूटी पर मौजुद दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। वहीं मारपीट की सूचना पीड़ित परिजनों द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गई है। जिसके बाद पुलिस अनुसंधान में जुटी है।