समस्तीपुर...समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी के दिशा - निर्देश में जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराधकर्मियो के गिरफ्तारी एवं अपराध की रोकथाम हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में 10 जनवरी 2024 को समय करीब 07: 00 बजे संध्या में हसनपुर पुलिस को सूचना मिली कि सिही निवासी रणवीर कुमार के द्वारा आम लोगो में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए,बोलेरो गाड़ी रजि० नं0-HP58A 7766 पर सवार होकर सिही चौक से बगराहा के तरफ बढ़ रहा है । उक्त प्राप्त सूचना पर पुलिस ने बगराहा चौक पर उक्त बोलेरो गाड़ी रजि० नं०-HP58A 7766 को रोककर तलाशी लिया, उक्त बोलेरो वाहन में सवार दो व्यक्ति
विजय यादव उम्र 33 वर्ष पिता स्व० रामाश्रय यादव ग्राम पिपरा वार्ड नं0-06 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर एवं रणवीर कुमार उम्र 23 वर्ष पिता
तेजनारायण प्रताप सिंह ग्राम सिही वार्ड नं0-04 थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर को तलाशी के क्रम में 2 लोडेड देशी कट्टा बरामद किया तथा बोलेरो वाहन से अलग-अलग कम्पनी का कुल 8.625लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय यादव अहिलवार पंचायत के वार्ड सदस्य हैं । अहिलवार पंचायत के उप मुखिया के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिनांक-11 जनवरी 2024 को बैठक प्रस्तावित थी,
जिसके परिपेक्ष्य में दहशत फैलाकर प्रकिया को अपने पक्ष में प्रभावित करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त को हसनपुर पुलिस ने रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक शिवम् कुमार के समक्ष न्यायिक हिरासत में जेल भेजा ।